Our social:

Wednesday, April 26, 2017

महिला क्लब के सदस्यों ने जीवन ज्योति विद्यालय के क्रियाकलापों की जानकारी ली।

धनबाद। दिव्यांग बच्चों का विशेष विद्यालय, जीवन ज्योति, में सिम्फ़र के महिला क्लब की सदस्याओं  का आगमन हुआ। मौके पर सिम्फ़र महिला क्लब की अध्यच्छा उषा सिंह को बच्चों ने फूलों का बुके दे कर उनका और सभी आगंतुकों का स्वागत किया। स्कूल की प्राचार्या  अपर्णा दास ने सभी को विद्यालय के क्रियाकलापों की जानकारी दी। क्लब की सदस्याओं ने विद्यालय में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों के शिक्षण - प्रशिक्षण के बारे में जाना और उनके द्वारा वोकेशनल ट्रेनिग के अंतर्गत बनाए गए सामानों मोमबत्ती, दिया, ग्रीटिंग कार्ड्स, बुके, अगरबत्ती, आर्ट और क्राफ्ट एवं सिलाई -कढ़ाई आदि को देख कर अचंभित भी हुए की ये बच्चे बिल्कुल सामान्य बच्चों के समान सब कुछ कर पाने में सक्षम है। क्लब की प्रेसिडेंट  उषा सिंह ने जीवन ज्योति विद्यालय के कार्यों की सराहना करते हुए विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों की प्रशंसा की। महिला क्लब की वाइस प्रेसिडेंट श्रीमती महुआ घोष ने  सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज के पहले कभी भी उनलोगों को इतना अच्छा एहसास नही हुआ था जितना कि जीवन ज्योति में आने के बाद हुआ है ।उन्होंने अस्वासन दिया कि भविष्य में भी उनके संगठन के द्वारा जीवन ज्योति विद्यालय को हर संभव मदद की जाएगी । वहीं क्लब की डॉ नूपुर चंदन ने कहा कि इन बच्चों को देख कर कोई नही कह सकता कि इनमे कुछ कमी है। उन्होंने कहा कि जीवन ज्योति अपने नाम के अनुरूप ही इन विशेष बच्चों के जीवन मे शिक्षा का ज्योत जला रही है।इस मौके पर विद्यालय के विशेष बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सदस्याओं के द्वारा सभी बच्चों को शैक्षणिक सामग्री एवं चॉक्लेट वितरित किये गए। कार्यक्रम में मुख्य रुप से  उषा सिंह, महुआ घोष, एजाज नसरीन, सुमन सिंह, डॉ नूपुर चंदन,मीरा सिंह, मीनू रॉय,डॉ सुजाता सिंह,पुष्पा सिंह,सम्पा मंडल,रीमा सिंह,माला सिंह,गगरिणा सिन्हा एवं जीवन ज्योति विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।

0 comments: