रियल एक्टिंग की वजह से सभी अभिनेत्री डरती थी,विनोद खन्ना के साथ काम करने से।
बॉलीवुड अभिनेता विनोद खन्ना काफी लोकप्रिय रहें है। बॉलीवुड को कई हिट मूवीज भी दे चुके है। विनोद खन्ना की एक्टिंग काफी रियल लगती थी। ऐसा इसलिए लगता हैं।दरअसल वे जिस भी मूवी को करते थे उसकी एक्टिंग में पूरी तरह खो जाते थे और अपने आप को रियलिटी में वैसा ही महसूस करने लगते थे। ऐसे में वे मूवी में कोई भी सीन देते थे तो वह रियल ही लगता था। क्यूंकि विनोद रियल समझकर सब चींजो को निभाते है।
लेकिन उनके रियलिटी प्रदर्शन की वजह से कई एक्ट्रेस ने उनके साथ काम करने से इंकार कर दिया था एक्ट्रेस उनके साथ काम करने से डरने लगी थी।
बात यह थी की विनोद सभी सीन रियलिटी समझकर देते थी फिर वो फाइटिंग हो, किसिंग हो या इंटिमेट हो। ऐसे में एक बार माधुरी दीक्षित के साथ एक मूवी के दौरान विनोद शर्मनाक हरकत भी कर चुके है क्यूंकि उस समय वह सीन में पूरी तरह खो गए थे और बेकाबू हो गए थे।
इसी के बाद उन्होंने डिम्पल कपाड़िया के साथ एक फिल्म की थी प्रेम धरम इस मूवी में उन्हें डिम्पल को किस करना था और जब यह किस सीन शूट किया गया तो डाइरेक्टर के कट कहने के बाद भी विनोद डिम्पल को किस करते रहें।
जिससे वे डर गई थी और वहां से भाग गई थी साथ ही शूट के लिए मना कर दिया था।
0 comments:
Post a Comment