Our social:

Tuesday, April 18, 2017

दर्जनों छात्रों ने आजसू छात्र संघ का दामन थामा।

आर.एस.मोर. कॉलेज में आजसू छात्र संघ की बैठक की गयी ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष मंटू महतो उपस्तिथ थे ।इस बैठक में दर्जनों छत्रों ने छात्र संघ का दामन थामा।छात्रों ने आजसू पार्टी ज़िला अध्यक्ष मंटू महतो एवं आजसू छात्र संघ बी.बी.एम. यूनिवर्सिटी प्रभारी का माला पहनाकर स्वागत किया ।बैठक में मुख्य रूप से मुकेश महतो,बी.बी.एम.यूनिवर्सिटी अध्यक्ष विशाल महतो,मुकेश महतो,छात्र संघ अध्यक्ष गौतम महतो,उपाध्याक्ष साहेब अंसारी,राज किरण टूडू ,बिजय गुप्ता ,दीपक साव,गौतम रज़क,शिवम् ओझा,आदि छात्र नेता शामिल थे ।

-धनबाद से सरताज खान की रिपोर्ट।

0 comments: