निधि जायसवाल ने डीएमसी के अधिकारियों संग होटल स्काईलार्क में साफ सफाई का जायजा लिया।
मिस इंडिया में अपना जलवा बिखेर चुकी धनबाद की बेटी निधि जायसवाल ने होटलों में सफाई का जायजा लिया।
धनबाद नगर निगम की ब्रांड अम्बेसडर निधि जायसवाल होटल स्काई लार्क में सफाई का जायजा लेने पहुँची ।होटल स्काई लार्क में
उनके साथ नगर निगम के कई अधिकारी भी मौजूद थे।स्काई लार्क होटल पहुँचने के बाद होटल के अधिकारी ने निधि का स्वागत किया। निधि जायसवाल ने होटल स्काई लार्क के किचन का जायजा लिया ।जाँच में साफ सफाई की बहुत सारी कमियाँ मिली। निधि जायसवाल ने कहा तुरंत इस कमी का निदान करें।
निधि जायसवाल ने मीडिया को बताया कि यह अभियान और भी होटलो में चलेगा।
-धनबाद से सरताज खान की रिपोर्ट।
0 comments:
Post a Comment