ब्लॉगर और यूट्यूब दोनों में बेहतर कौन हैं?गूगल प्रोड्क्टड दोनों हैं पर ज़्यादा फायदेमंद कौन हैं?
ब्लॉगर और यूट्यूब दोनों ही गूगल के प्रोडक्ट्स हैं।लेकिन,दोनों में कमाई के क्या हैं बेहतर?दोनों में ज़्यादा आसान क्या हैं?इन सब चीजों को जानने से पहले आईये पहले जानते हैं कि ब्लॉगर और यूट्यूब क्या हैं?
* दोस्तों,ब्लॉगर गूगल की फ्री सर्विस वेबसाइट ही हैं।जहाँ आप कुछ भी टेक्स्ट,लिंक,वीडियो यूआरएल आदि शेयर कर सकते हैं।पर ध्यान रहें वही पोस्ट डालें।जो आपके द्वारा लिखी गयी हो।चाहे किसी दूसरे का ही कंटेंट क्यों न हो?पर,अपनी भाषा मे शेयर करें।
* यूट्यूब इस पोर्टल से भी दुनिया परिचित हैं।कोई भी इंटरनेट यूजर शायद ही ऐसा होगा।जो यूट्यूब के बारे में न सुना हो।यूट्यूब भी गूगल का ही प्रोडक्ट हैं।लेकिन,पहले यूट्यूब किसी और का था।गूगल ने इसे खरीद लिया।यूट्यूब एक वीडियो देखने और शेयर करने वाला पोर्टल हैं।जहाँ आप वीडियो शेयर कर सकते हैं।साथ ही वीडिओज़ देख भी सकते हैं।
* अब बात करते हैं कमाई की।चूँकि, दोनों ही वेबसाइट गूगल की हैं।और इस कारण आप गूगल एडसेंस के द्वारा विज्ञापन लगाकर पैसा कमा सकते हैं।लेकिन,मेरा खुद का अनुभव रहा हैं कि लोग वीडियो शेयर करने से अच्छा पैसा ब्लॉगर पर लिख कर कमाते हैं।यूट्यूब से भी लोग कमाते ही हैं।पर,यूट्यूब में बहुत ज़्यादा समय लगता हैं।
*गूगल एडसेंस जहाँ ब्लॉगर में विज्ञापन के 1000 विजिट पर 1 डॉलर देती हैं।वहीं यूट्यूब पर 1000 व्यू के ब्लॉगर की तुलना में कम पैसे मिलते हैं।इसका कारण हैं।लोग वीडियो देखने से जल्दी किसी भी चीज पढ़ सकते हैं।क्योंकि,यूट्यूब में वीडियो देखने के सबके पास हाई स्पीड इंटरनेट नहीं हैं।लेकिन,ब्लॉगर सबका खुलता हैं।वो भी यूट्यूब से जल्दी।
* कारण जो भी हो ।लेकिन,आप यूट्यूब से जल्दी और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।ब्लॉगर में लिखी हुई चीजें लोग ज़्यादा पढ़ते हैं।
0 comments:
Post a Comment