ट्रैफिक पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान में पकड़े गए 60 से 70 बिना हेलमेट बाइक चालक।
ट्रैफिक पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान में पकड़े गये 60 से 70 बाइक बिना हेलमेट वाले।
धनबाद:-ट्रैफिक पुलिस बीते कई दिनों से धनबाद के हर चौक चौराहों पर हेलमेट पहन कर बाइक चलाने की अपील कर रही थी।स्वयं ट्रैफिक डीएसपी ने लोगो को इस अभियान में जागरूकता अभियान चला कर जागरूक भी कर रहे थे।इसके बावजूद भी धनबाद की जनता ने नही माना। धनबाद थाना पर चैकिंग अभियान में सैकड़ों बाइक को पकड़ा गया। किसी को भी नही छोड़ा गया। ना पुलिस ना प्रेस ना वकील सबकी गाड़ी को पकड़ा गया।
हेलमेट पहन कर बाइक चलाना खुद का सेफ्टी है।फिर भी लोग नही मानते हैं।ऊपर का आदेश है कि किसी की भी गाड़ी को नही छोड़ी जायेगी। जो बिना हेलमेट के बाइक चलाते हैं।सभी को चाहें वे कोई भी हो।किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा। महिलाओं को भी पकड़ा जा गया।
-धनबाद से सरताज खान की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment