Our social:

Monday, April 17, 2017

झारखंड दिव्यांग क्रिकेट टीम के ट्राइल मैच के लिए दिव्यांग बच्चों का चयन किया गया।

हौसले बुलंद हो तो कुछ भी कर  दिखाना संभव हैं.......

पहला कदम स्कूल के 2 दिव्यांग बच्चों का चयन झारखंड दिव्यांग क्रिकेट टीम के ट्राइल मैच के लिए किया गया।दिव्यांग बच्चों  के लिए यह बहुत ही  खुशी की बात है। जो वो कभी नही सोचे थे।आज वह हो गया।इन बच्चों ने अपने स्कूल और धनबाद का नाम भी रोशन किया। झारखंड दिव्यांग क्रिकेट टीम के ट्राइल में चुने जाने पर पहला कदम स्कूल की संचालिका  अनिता अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि हमारे स्कूल के दो बच्चें झारखंड क्रिकेट टीम  के ट्राइल मैच के लिए चुने गये।यह पल मैं कभी नही भूल पाऊंगी। हमारे स्कूल के बच्चें यहाँ तक पहुँचे।यह हमारे स्कूल और पूरे धनबाद के लिए गौरव की बात हैं।अनिता अग्रवाल ने कहा ये बच्चे हमारा नही पूरे धनबाद का नाम रौशन करेंगे। धीरे धीरे हमारे स्कूल के बच्चें हर जगह नाम कमायेंगे।
अगर इसी तरह समाज का साथ मिलता रहा तो पहला कदम स्कूल और इस स्कूल के बच्चे और भी ऊँचाई को छुयेंगे।
-धनबाद से सरताज खान की रिपोर्ट।

0 comments: