Our social:

Tuesday, April 11, 2017

बैंक मोड़ थाना प्रभारी सहित अन्य ने दिव्यांग बच्चों संग हनुमान जयंती मनाई।

पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने हनुमान जयंती मनाई।
धनबाद: बैंक मोड़ थाना के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर  मनोज गुप्ता हेल्प ग्रुप के सदस्य एवं क्रिकेटर अरमान आलम ,सीए कन्हैय्या  अग्रवाल,विनोद अग्रवाल, मनोज  एवं   विजेता, साधना ने पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चों के साथ हनुमान जयंती मनाई।बच्चों की खुशी के लिए  उन्होंने उनके के लिए खाने पीने का भी इंताजाम किया ।बच्चों ने उनको सुक्रिया अदा किया। सभी बच्चों ने खुशी जाहिर की। सभी लोग अपना कीमती वक़्त निकाल के इन दिव्यांग बच्चों के बीच आये।हनुमान जयंती के मौके पर दिव्यांग बच्चो ने रंगा रंग कार्यकर्म पेश की। बैंक मोड़ थाना प्रभारी ने कहा ये समाज के लिए बहुत अच्छा संकेत है।दिव्यांग बच्चे जो हर तरह का कार्य कर रहे है।उन्हें देख कर कोई नही बोलेगा की दिव्यांग है। मैं पहला कदम स्कूल के कार्य से बहुत प्रसन्न हुआ हूं।समाज के लोग ओर बढ़ कर हिस्सा ले ।हम से भी जो होगा हम पूरा सहयोग करगें।
जितने भी लोग आज पहला कदम स्कूल में से जुड़े हैं। सब ने बच्चों का कार्य देख कर काफी खुश हुए।उन्होंने भी कहा जो उनसे होगा वो पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चों के लिए करगें।जिस तरह दिव्यांग बच्चों के खुशी के लिए अनिता अग्रवाल संघर्ष कर रही है।उसका पूरा लाभ उन बच्चों को मिल रहा है।समाज के लोग पूरा साथ दे रहे है ।पहला कदम स्कूल को लेकिन,झारखंड सरकार ने अभी तक कोई ठोस कदम नही उठाई हैं।अगर सरकार पहला कदम स्कूल पर सरकारी मदद की घोषणा कर दे। तो, पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चें समाज के लिए मिशाल बन जायेंगे।
आज के प्रोग्राम में,नमिता परमार, सीमा चौहान, अनवर उल हक,तृप्ता सलूजा, खुशबू कुमारी आदि लोग उपस्तिथ थे।

0 comments: