सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के माध्यम से कमाई करें,जानिए कुछ ऐसे ही टिप्स ट्रिक्स जो फायदेमंद हैं।
क्या आप यह जानते हैं कि फेसबुक से भी पैसे कमाये जा सकते है।अगर नहीं जानते हैं।तो,यह पूरा आर्टिकल पढ़े।दोस्तों,हम में से हर कोई फेसबुक प्रयोग करता हैं।लेकिन,बहुत कम ही ऐसे लोग हैं।जो फेसबुक के जरिये पैसे भी कमाते हैं।आज मैं आप सभी को फेसबुक से जुड़ी कुछ पैसे कमाने की ट्रिक्स बताऊंगा कि आप किस प्रकार फेसबुक की मदद से पैसे कमा सकते है ।तो चलिए आज जानते है फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके क्या क्या हैं?
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए क्या जरूरत होनी चाहिए।सबसे जरूरी बात याद रखें कि
कही भी पैसे कमाना है।तो,सबसे ज़्यादा जरूरी हैं कि हमारे पास उसके लिए ज़्यादा से ज़्यादा लोग होने चाहिए ।जिनके जरिये हम पैसे कमा सकते हैं।ठीक उसी तरह यहाँ भी यही चीज लागू होती हैं। अगर हम फेसबुक पर पैसे कमाने की सोच रहे है। तो,हमारे पास बहुत से फेसबुक फ्रेंड्स फॉलोवर्स या पेज लाइक्स होने चाहिए। जिनके जरिये हम एक दूसरे के सहयोग से पैसे कमा सकते है।
फेसबुक पर सबसे पहले आप अपनी एक कम्युनिटी यानी कि समुदाय बनाये। जिसको लोग ज़्यादा से ज़्यादा फॉलो करें और साथ ही तुरंत जॉइन भी करे। तो सबसे पहली चीज जो हैं।वो यह कि आपके पास Facebook Page या Facebook Group होने चाहिए।इसके अलावे इसमें अधिक संख्या में Like और Followers भी होने चाहिए ।अब कोई कुछ भी सोच सकते है।जितने ज्यादा यूजर होंगे,आपके पास उतने ज्यादा पैसे कमाने का मौका होगा।
अब अगर आपने फेसबुक पर पैसे कमाने के लिए फेसबुक पेज या ग्रुप बना लिया हैं।साथ ही आपके पास बहुत सारे मेंबर्स भी है ।तो अब आईये चलिए देख लेते है कि आखिर क्या क्या तरीके हो सकते है।जिससे आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं।
Facebook से पैसे कमाने के लिए कुछ चुनिंदा तरीके बताएं जा रहे हैं।
1.Affiliate Merketing करके पैसे कमाये जा सकते हैं।
किसी भी प्रोडक्ट की Affiliate link को अपने फेसबुक पेज और ग्रुप में share कर सकते है। Facebook पर जब कोई भी अगर क्लिक करके प्रोडक्ट को खरीदता है।तो हमें उसके बदले में कमीशन मिलेगा।
अगर हमारा फेसबुक पेज है।तो हम उस पर एफिलिएट लिंक को शेयर कर सकते है। या फिर फेसबुक पर जो भी ग्रुप्स है ।उनमे ज़्यादा से ज़्यादा शेयर भी कर सकते हैं।
जो भी e-commerce websites है ।सबके लिए हम उनपर अपना अलग अलग Affiliate account बना कर घर बैठे ऑनलाइन आसानी से किसी भी प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक पा सकते है और उस लिंक को शेयर करके पैसे भी कमा सकते है।
जरूरी सूचना:- कोई भी प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक शेयर करे ।वह लोगो के हिसाब से इंटरेस्टिंग होना चाहिए। या उस प्रोडक्ट पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा हो। ताकि लोग उस पर क्लिक करके जल्दी ही प्रोडक्ट को खरीद ले और हमें उसका कमीशन भी जल्दी मिल जाये|
2: Facebook Page Sell करके भी पैसे कमाये जा सकते हैं।
आपने अकसर फेसबुक पर देखा होगा कि फेसबुक पर कितने सारे Page होते हैं। Facebook Page ज्यादातर सभी अपने टाइम पास करने के लिए अथवा जो अपने किसी चीज का प्रमोशन करने के लिए बनाये जाते है। ताकि जो भी या जिसने भी हमारे पेज को लाइक किया हैं। उसको लगातार हमारी जानकारी मिल जाये।
बहुत बार कुछ ऐसा होता है कि कुछ कंपनी अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए फेसबुक पेज को ही खरीद लेती है ।जिनपर पहले से ही बहुत सारे like हो। ताकि वे लोग अपना प्रमोशन ज्यादा से ज़्यादा लोगो तक आसानी से कर सके।
तो अगर आपके पास आपका अपना फेसबुक पेज है ।तो आप उसको सेल करके भी अच्छा खासा पैसे कमा सकते है।पर शर्त यह है होनी चाहिए कि उसपर बहुत ज्यादा लाइक होना चाहिए।साथ ही यह भी नहीं भूले कि आवक Page active होना चाहिए ।जिसमे हर पोस्ट पर बहुत सारे लाइक और कमेंट नियमित रूप से आते हो।
3: Facebook Group Sell करके भी आप पैसे कमा सकते हैं।
जैसे फेसबुक पेज को हम सेल कर सकते है ।ठीक वैसे ही Facebook Groups को भी हम sell कर सकते है ।अगर उसमें members ज़्यादा से ज्यादा हो तब ही।
4: Facebook Post Sell करके भी पैसे कमाये जा सकते हैं।
इन्टरनेट पर बहुत सारी बड़ी बड़ी वेबसाइट है। जो अपने प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए बहुत खर्च करती है ।वो देखते है कि जिस Facebook Page पर ज्यादा likes है ।उसपर अपनी साइट की लिंक को अधिक से अधिक शेयर करवाई जाये। ताकि कंपनी प्रोडक्ट को और ज्यादा से ज़्यादा विजिटर उनकी साइट में आये |
तो अगर आपके पास आपका अपना कोई फेसबुक पेज है और उसपर लाखो की संख्या में लाइक्स है ।तो आप उस पर पोस्ट शेयर करके भी उनसे पैसे ले सकते हो।जो आपसे लिंक share करवाएंगे।
एक टिप्स:-shopsomething.com एक अच्छी website है ।जिसपर हम account बना कर अपने page के लिए website की link पा सकते है जिनको पेज पर share करने पर हमें paise मिलेंगे।
5: Short Link शेयर करके भी चाहे तो पैसे कमाये जा सकते हैं।
शार्ट लिंक क्या है ?और उससे कैसे पैसे कमाये जा सकते हैं। उसकी जानकारी यहाँ है कि अगर
आप किसी भी इम्पोर्टेन्ट लिंक को शार्ट करके ग्रुप्स और Facebook page पर शेयर कर सकते है ।तो जिन लोगो को उसकी जरुरत महसूस होगी और जब लोग उस लिंक पर क्लिक करेगे तो उससे आपकी income होगी।
6: PPD Network से पैसे भी कमाये जा सकने की संभावना हैं।
PPD मतलब Pay Per Download इसमें हमें ऐसी download links को share करना होता हैं। जिनपर से अगर कोई डाउनलोड करे। तो उसके बदले में हमें पैसे मिलेंगे।Internet की दुनिया मे ऐसी बहुत सी websites है। जो PPD के अनुसार से भी हमें पैसे देती है।
7: Online Teaching के जरिये भी पैसे कमाए जा सकते हैं।
अगर आपके पास टीचिंग टैलेंट है ।कोई ऐसी चीज है।जो लोगो की जरूरत हैं और जिसको आप लोगो को सीखा सकते है। तो फेसबुक एक अच्छा जरिया साबित हो सकता है आपके लिए।आपको online पढ़ा कर भी पैसे कमा सकते हैं।
फेसबुक पर पढ़ा कर पैसे कमाने के लिए आप Facebook पर Secret Group बनाये और उसमे Members को Join करने के लिए कुछ पैसे ले सकते हैं।इस तरह हम Facebook Group की मदद से भी उन्हें पढ़ा सकते है ।जो पढ़ना चाहते हैं,और पैसे भी कमा सकते है।
तो फ्रेंड्स इन tricks की मदद से आप जरूर कुछ न कुछ ऐसा सीखें होंगे। जो आपको आज तक नहीं पता था ।और अगर अभी भी आप फेसबुक बहुत ज्यादा चलाते है। तो मैं आपसे कहना चाहूँगा कि आप इन तरीको को use करे ताकि आपकी Facebook से income भी हो सके।चूँकि, हर कोई चाहता हैं कुछ न कुछ कमाना।कम से कम सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबुक से ही कमाने की एक कोशिश तो करें।
0 comments:
Post a Comment