शदाब कमाल धनबाद नगर प्रभारी पद पर नियुक्त किये गए।
धनबाद।सामाजिक संस्था जागृती संस्था की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता शदाब कमाल ने की । बैठक में संस्था के संरक्षक वैभव सिन्हा, संस्थापक व अध्यक्ष विक्रम वर्मा, सचिव अजित महतो, झरिया नगर प्रभारी आलोक राज मौजूद थे ।बैठक में सर्वसम्मति से शदाब कमाल को धनबाद नगर प्रभारी पद पर नियुक्त किया गया।
वैभव सिन्हा ने कहा कि जागृती संस्था पिछले 2 वर्षो से सामाजिक कार्यो में अग्रसर है ।सरकार द्वारा बनाये गए योजनाओं को धरातल पर ला लोगो को लाभन्वित कर रहा है ।
बैठक में रामजी तिवारी , मो. फरहान, शान, असीम जावेद, परवेज अयोबी, सवाब, विकास दुबे, रविनेश आदि थे ।
0 comments:
Post a Comment