माननीय विधायक राज सिन्हा ने इंस्टिट्यूट ऑफ़ फायर इंजीनियरिंग एंड सेफ्टी मैनेजमेंट शैक्षणिक संस्थान का फीता काटकर उद्घाटन किया ।
धनबाद।हनुमाननगर को-ऑपरेटिव सोसाइटी हीरक रोड बगुला में माननीय विधायक राज सिन्हा ने इंस्टिट्यूट ऑफ़ फायर इंजीनियरिंग एंड सेफ्टी मैनेजमेंट शैक्षणिक संस्थान का फीता काटकर उद्घाटन किया । विधायक राज सिन्हा ने कहा कि अभी फायर सेफ्टी क्षेत्र में ढेर सारी संभावनाएं है। कोयलांचल में आये दिन आगलगी की घटनाएं होती रहती हैं। ऐसे में ये संस्थान शिक्षा के साथ बेरोजगारी दूर करने का भी काम करेगा। संस्थान के निदेशक कुमार अजय ने कहा कि शार्ट टर्म कोर्स करके भी आज के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते है। उन्होंने बताया कि संस्थान 10वीं, 12वीं एवं स्नातक के छात्रों को डिप्लोमा डिग्री देने के साथ रोजगार दिलाने का भी काम करेगा। यह डिग्री सरकारी नॉकरी के लिए भी मान्य होगी। इसके अलावा इंग्लिश, पीडी फर्स्ट एड ट्रेनिंग, डिजास्टर मैनेजमेंट की क्लासेज निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। मौके पर हनुमाननगर सोसाइटी के अध्यक्ष अनिल कुमार, उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद, सचिव डॉ बृजनंदन प्रसाद, कोषाध्यक्ष सागर प्रसाद, अनिल प्रसाद, जीतेन्द्र कुमार आनंद, दीनानाथ हाजरा व अन्य मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment