निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अनिश्चित कालीन आमरण अनशन पर बैठे अस्मिता जागृति मंच को आजसू पार्टी ने समर्थन दिया।
धनबाद। रणधीर वर्मा चौक पर निजी स्कूलों के मनमानी के विरुद्ध में पांच सूत्री मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन आमरण अनशन पर बैठे झारखंड अस्मिता जागृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणधीर सिंह का समर्थन आजसू पार्टी ने किया है।
अनशन पर आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष मंटू महतो,महानगर अध्यक्ष पप्पू सिंह,धनबाद अंचल अध्यक्ष जीतू पासवान, सचिव छोटे सिन्हा, गोविंदपुर प्रखंड अध्यक्ष पप्पू सिंह, बुद्धिजीवी मंच के जिला अध्यक्ष वंसराज कुशवाहा,केंद्रीय सदस्य रतिलाल महतो,वार्ड 24 के अध्यक्ष डब्लू दास,धर्मा गुप्ता,पप्पू पासवान,
आजसू छात्र संघ के BBMK यूनिवर्सिटी प्रभारी हिरालाल महतो, BBMK अध्यक्ष सह पी० के० रॉय कॉलेज के छात्र संघ सचिव विशाल महतो, आजसू कॉलेज अध्यक्ष जैनुल अंसारी, सचिव दिनेश दास मीडिया प्रभारी सुरेश मंडल, सह-कोषाध्यक्ष कवलजीत सिंह,नवाज,सूरज,राजू,आकाश,विकाश,विवेक,प्रवीण,गौतम,संतोष,सुनील,मंगल सिंह,आदि छात्र संघ सदस्य अनशन पर बैठ समर्थन दिया।
0 comments:
Post a Comment