धनबाद नया बाजार ईद गा मस्जिद में फ्री दाँत चेक अप कैम्प लगाया गया।
धनबाद नया बाजार ईद गा मस्जिद में फ्री दाँत चेक अप कैम्प लगाया गया।
डॉक्टर विकाश कुमार बीडीएस ओरल और डेंटल सर्जन डॉक्टर सयानी रॉय व डॉक्टर सुष्मिता सिंह की टीम ने फ्री चेकअप कैम्प में अपना कार्य बखूबी से किया। लगभग 200 से अधिक दाँत के मरीज़ों को देखा गया । साथ ही मरीज़ो को दवा भी मुफ्त में दिया गया।
डॉक्टर विकाश कुमार ने मीडिया को बताया हम लोग समाज के लिए काम करते है ।इस तरह के सामाजिक काम मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है।समाज के लिए काम करके बहुत सुकून मिलता है।
नया बज़ार ईद गा मस्जिद के खादिम जनाब मुनीर खान द्वारा इस कैम्प को आयोजित किया गया था।उनका संदेश है कि गरीबो को लाभ मिलना चाहिए।चाहें वह कोई भी जाति धर्म के हो।
इस प्रोग्राम में मुख्य रूप से जावेद इकबाल खान, शमीम खान जावेद राईन, करी मजहर करी अशरफ , मोहमद इरफान मोहमद इमरान ईद गा मस्जिद के इमाम मोहमद सलीम साहब मौजूद थे।इसके अलावे भी डॉक्टर महमूद आलम भी मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment