Our social:

Sunday, April 23, 2017

दहेज़ प्रथा एक बड़ी समस्या हैं,बेटी बचाओ बेटी पढाओ लेकिन दहेज़ भी मिटाओ सुने मोदी जी से फ़रियाद करती रो पड़ी यह लड़की.

दोस्तों,दहेज़ प्रथा भारत देश में सदियों से चली आ रही रुढ़िवादी विचारधारा हैं.जो आज के सामाजिक माहौल में भी पनप रहा हैं.इसे बढ़ावा हमारे समाज के लोग ही डे रहे हैं.पढ़े लिखे लोग हो,अनपढ़ हो या गरीब अमीर सभी इसी टाक में रहते हैं.कब उसका बीटा जवान हो.वह भी मोती रकम दहे में ले सके.घर में बेटी हो.तो भी लोगो की सोच नहीं बदलती हैं.लेना देना सब सही समझते हैं.दहेज़ के विषय में इस लड़की ने जो कहा महाराज जी के संग अन्य भी रो पड़े.

0 comments: