Our social:

Friday, April 28, 2017

शिक्षा व्यापारियों के खिलाफ अनशन का पाँचवा दिन,बच्ची की हालत बिगड़ी पर जिला प्रशासन को कोई चिंता नहीं।

निजी स्कूल की मनमानी के खिलाफ पाँचवा दिन,अनशन पर बैठे रंजीत सिंह परमार को मिला पवन झा और अध्वक्ताओं का भी समर्थन।
निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अनशन पर  बैठे  झारखण्ड अस्मिता जागृति मंच के अध्यक्ष रंजीत सिंह परमार  को जनता दल सेक्युलर पार्टी के झारखण्ड प्रभारी पवन झा और धनबाद के अधिवक्ता का भी समर्थन मिला।अनशन पर बैठी शीतल कुमारी की हालत  गंभीर होने के बावजूद शिक्षा पदाधिकारी व जिला प्रशासन कोई खास कदम अब तक नहीं ली हैं। धनबाद निजी स्कूल के मनमानी के खिलाफ रणजीत सिंह परमार के साथ साथ अनशन पर बैठी शीतल कुमारी की उम्र महज 14 वर्ष हैं। शीतल कुमारी एक छोटी सी बच्ची हैं। आज उसकी तबीयत खराब हो रही है।अगर ऐसा ही हाल रहा तो  बच्ची की तबीयत और भी खराब हो जायेगी। जिला प्रशासन की ओर से अभी तक कोई नही पहुँचा।यह देखने की बात है कि यह बच्ची का अनशन उसकी जान का दुश्मन ना बन जाये। उस बच्ची का हाल लेने पहुँचे जनता दल सेक्युलर  पार्टी के प्रभारी पवन झा ने उस लड़की का हाल देख कर तुरंत धनबाद डीसी से मिलने गए।डॉक्टर ने बच्ची की हालत काफी खराब बताई।साथ ही तुरंत इलाज के लिए सलाह दी।पर,रंजीत सिंह परमार ने कहा जब तक हमारी माँगों को पूरी नहीं की जाएगी।आंदोलन जारी रहेगा।चाहे हमारी जान ही क्यों नहीं चली जायें।

-धनबाद से सरताज खान की रिपोर्ट

-छायाकार संतोष कुमार

0 comments: