चोरों के विरुद्ध जन सहयोग के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया।
चोरों के विरुद्ध जनता से सहयोग को लेकर सामाजिक संस्था समाधान ने पुलिस संग मिलकर जागरूकता अभियान चलाया।
बैंक मोड़ थाना इंस्पेक्टर मनोज कुमार और समाधान की टीम बैंक मोड, धनसार ,स्टेशन रोड, पुराना बाजार इलाकों में घूम-घूम कर लोगों को जागरुक किया l धनबाद जैसे बड़े और व्यस्त शहर में ना जाने कितने चोरों का गिरोह सक्रिय है।साथ ही आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैl समाधान के 50 वॉलंटियर लगभग 400 लोगों मे हैंड विल बाँटा। जिसमें आये दिनों में होने वाली घटनाओं से सचेत होने की बात बताई गई ।क्योंकि,लोगों की अज्ञानता के कारण वह चोरी करने में सफल हो जा रहे हैं। वह झूठ बोल कर लोगों को गुमराह कर रहें हैं ।जैसे आपकी गाड़ी पंचर है ,आपको कोई आवाज दे रहा है। गाड़ी के नीचे उतारते ही झूठ बोल कर लोगों को पीछे मुड़ने को कहते हैं और मौका का फायदा उठा कर आपका सामान लेकर छूमंतर हो जाते हैं ।पुलिस प्रशासन इन सब चीजों में चाहे कितनी भी सुधार और मशक्कत कर ले सुधार तब तक नहीं हो सकता जब तक लोगों में जागरूकता नहीं आएगीl जहां भी चार चक्का वाहन खड़ी हो और इस प्रकार का कोई संदिग्ध व्यक्ति आपको ऐसे करने को मजबूर कर रहें हो , तो तुरंत ही बैंक मोड़ थाना में सूचित करें आप सुरक्षित रहें । यही धनबाद पुलिस का उद्देश्य है ।इसी के लिए एक जागरुकता अभियान बैंक मोड़ थाना और समाधान के सदस्यों द्वारा निकाला गया जो आने वाले दिनों में जारी रहेगा lकार्यक्रम में समाधान के 50 वॉलंटियर दीपा सिंह ,आपदा परवीन, रविंदर, अभिनाश, तेजन, बिट्टू, प्रतीक, विकास, रोहित ,रमन अभिषेक, और अन्य मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment