Our social:

Monday, April 10, 2017

बॉलीवुड अभिनेता व गायक कुंदन लाल सहगल का फिल्मी सफर,जन्मदिन पर विशेष।

बॉलीवुड अभिनेता व गायक कुंदन लाल सहगल का जन्म 11 अप्रैल 1904 को नवाशहर जम्मू में हुआ था।अभिनय से उनका जुड़ाव 1932 में प्रारंभ हुआ।यह सफर संघर्ष के रूप में 1 साल तक चलता रहा।इसके बाद कई फिल्मों में काम कर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की।यहूदी की लड़की,चंडीदास,रूपलेखा जैसी कई फिल्मों से अपनी पहचान बनाई।लेकिन,इनकी खास और एक अलग पहचान फ़िल्म देवदास में मिली।इस फ़िल्म के बाद तो इनका फिल्मी सफर एक अलग ही बुलंदियों तक पहुँच गया।इन्होंने अपने बॉलीवुड के फिल्मी सफर में 36 फिल्में की।साथ ही 185 गीतों को भी अपनी आवाज़ से सुरों में ढाला।यह पहले ग़ैरबांग्ला गायक हुए।जिन्हें रविन्द्र संगीत गाने का सम्मान मिला।साथ ही बॉलीवुड सुपरस्टार भी हुए।अपनी इस फिल्मी सफर और फैन्स को 18 जनवरी 1947 को अलविदा कह दिया।पर,इनकी कला प्रतिभा और यादगार फ़िल्म व संगीत दुनिया को हमेशा याद रहेगी।

0 comments: