Our social:

Wednesday, May 10, 2017

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर अजय शंकर महतो ने बनाई बालू से भगवान बुद्ध की प्रतिमा।


धनबाद ।चंदनकियारी के सैंड आर्टिस्ट अजय शंकर महतो शानदार कलाकृतियां बनाते हैं. आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर उन्होंने भगवान बुद्ध की बालू की मूर्ति बनायी है. मूर्ति बेहद आकर्षक बनी है. नदी के किनारे रेत पर कुछ खास अंदाज में उन्होंने यह कलाकृति बनायी है.
अजय शंकर महतो रवि महतो स्मारक कॉलेज में व्याख्याता भी हैं. इससे पहले भी उन्होंने कई कलाकृतियां बनायी थी. उन्होंने विश्व वन दिवस के मौके पर दामोदर नदी के कपाट घाट पर बालू पर वन आकृति बनायी थी. वे बोकारो जिले के चंदनकियारी के सिलफौर सुमाडीह के रहने वाले हैं.

0 comments: