Our social:

Wednesday, May 10, 2017

दोस्त को बचाने डैम में कूदा था सीप्रियन, एक सप्ताह बाद मिला शव।


दोस्त को बचाने डैम में कूदा था सीप्रियन, एक सप्ताह बाद मिला शव।
गुमला ।सिमडेगा जिले के कोलेबिरा प्रखंड की बरसलोया गढ़ाटोली निवासी 45 वर्षीय सीप्रियन लुगून चार मई को अपने दोस्त को बचाने के लिए दतली डैम में कूदा था. एक सप्ताह बाद उसका शव डैम में तैरता मिला. जानकारी के मुताबिक, सीप्रियन अपने चार दोस्तों अमित हेमरोम, संजय लुगून, अनुकरण होरो व नमन बागे के साथ चार मई की शाम चार बजे गुमला जिला स्थित पालकोट प्रखंड के दतली डैम नहाने गया था. डैम के किनारे में अमित बैठा हुआ था. अचानक अमित का संतुलन खोने से वह डैम में गिर गया. उसे बचाने के लिए सीप्रियन डैम में कूद गया. अमित को तो बचा लिया गया, लेकिन सीप्रियन डूब गया. जानकारी मिलने पर गांव के लोग नाव से उसकी तलाश की थी, लेकिन उस समय सीप्रियन नहीं मिला. एक सप्ताह बाद बुधवार को उसका शव मिला.दोस्ती की यह मिशाल बहुत कम देखने को मिलती हैं।दोस्त की जान बचाने के लिए खुद की जान कुर्बान कर दी।

0 comments: