Our social:

Wednesday, May 10, 2017

डोभा में डूबने से हुई बच्ची की मौत,आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने की डोभा बन्द करने की माँग।

हजारीबाग। नाप खुर्द गांव में बुधवार की सुबह डोभा में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई। बताया जाता है कि गांव के ही राजकुमार साहू की बेटी काजल कुमारी सुबह में घर के पास खेल रही थी। अचानक वह डोभा के पास चली गई और उसका पैर फिसल गया।
आक्रोशित हैं ग्रामीण...
इसके बाद वह पानी में गिर गई। जब तक घर वाले और ग्रामीण को पता चलता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बच्ची की मौत के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
ग्रामीण डोभा को मौत का कुआं बताते हुए अब बंद करने की मांग करने लगे हैं।
मालूम हो कि राज्यभर में करीब दो लाख डोभा का निर्माण कराया गया है,जिसमें पिछले एक साल में तकरीबन 60 बच्चों की डूबने से मौत हो गई है।

0 comments: