Our social:

Thursday, May 11, 2017

प्रयास इंडिया के कई छात्र छात्रायें पॉलिटेक्निक परीक्षा में हुए सफल।


प्रयास इन्डिया के छात्रों ने पाॅलीटेकनीक परीक्षा में लहराया परचम  ।

सिंदरी,धनबाद। बीआईटी सिन्दरी के छात्रो द्वारा संचालित शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्था प्रयास इन्डिया के छात्रों ने पाॅलीटेकनीक परीक्षा में लहराया परचम । प्रयास इन्डिया की छात्रा निशा कुमारी ने पुरे झारखंड राज्य में सामान्य रैंक में  383 वाॅ एवं महिला वर्ग में 29 वाॅ स्थान प्राप्त किया । इसके अतिरिक्त प्रयास इन्डिया के छात्र करन मण्डल ने सामान्य वर्ग में 1203 एवं आरक्षित वर्ग में 406 , सोनी कुमारी ने महिला वर्ग में 551 वाॅ , धर्मेन्द्र राय ने आरक्षित वर्ग में 551 वाॅ एवं आर्यन कुमार सिंह ने सामान्य वर्ग में 2592वाॅ रैंक प्राप्त किया।ये सारे छात्र गौशाला स्थित उच्च विद्यालय डीएवी टासरा के छात्र हैं ।

झारखंड सरकार द्वारा आयोजित झारखंड पाॅलीटेकनीक परीक्षा 30 अप्रैल को हुआ था ।जिसमें पूरे राज्य भर से लगभग एक लाख विद्यार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे । प्रयास इन्डिया के कार्यकर्ताओं ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । उच्च विद्यालय के शिक्षकों ने प्रयास इन्डिया के कार्यकर्ता को भी बधाई दिया एवं कहा बीआईटी के छात्र सिन्दरी के बच्चों को निशूल्क शिक्षा देकर समाज हित एवं राष्ट्र हित में  अपना योगदान दे रहे हैं एवं उन्होंने अपील कि की ज्यादा से ज्यादा लोग इस संस्था से जुड़े । प्रयास इन्डिया के कार्यकर्ता ने बताया कि बीआईटी सिन्दरी के छात्र प्रतिदिन शाम में प्रयास इंडिया के चारों केन्द्रों में दो घंटे पढ़ाते है एवं पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद , नृत्य, संगीत इत्यादि की भी शिक्षा दी जाती हैं ।

0 comments: