Our social:

Thursday, May 11, 2017

छोटी सी बात पर शादी समारोह में हुई मारपीट,एक की गई जान और शादी भी टूट गयी।


पलामू । सदर थाना क्षेत्र के जमुने पंचायत के मटपुरही टोला में बुधवार की रात एक शादी समारोह में एक छोटी-सी बात पर जमकर मारपीट हो गयी. इस कारण न सिर्फ शादी टल गयी बल्कि एक की जान भी चली गयी. यह मारपीट इस हद तक पहुंच गयी कि इस घटना में बारात पक्ष के एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आयीं और उसकी जान चली गयी, जबकि दूल्हा के भाई संतोष भुईया सहित 15 लोग घायल हो गये.
जानकारी के अनुसार लातेहार के बरवाडीह थाना क्ष॓त्र के सरईडीह गांव से दीपा भुईया के घर बारात आयी थी. लड़की पक्ष वालों ने सोचा कि बरात पक्ष खाना खा लेगा तो वे शादी की रश्म को आगे बढ़ायेंगे, लेकिन इसी दौरान बाजा बजाने को लेकर झंझट शुरू हाे गया.



विवाह समारोह में शामिल एक शख्स ने बताया कि गार्जियन ने बाजा (डीजे) बंद करने को कहा तो बाजा बंद कर दिया गया, लेकिन गांव वालों ने कहा कि बाजा बंद नहीं होगा. ग्रामीण बाजा बंद करने के पक्ष में नहीं थे. इसके बाद फिर लड़के वालों ने बाजा बंद करा दिया, दूसरे तरफ से उसे फिर चालू कर दिया गया, फिर बंद किया गया और फिर चालू कर दिया गया. बस इसी बात पर बरात पक्ष व गांव वाले उलझ पड़े और मारपीट होने लगी. इस मारपीट में ही एक बराती की मौत हो गयी.
घटना के कारण शादी भी नहीं हो सकी. बताया जाता है कुछ लोग नक्सली संगठन जेजेएमपी का नाम लेकर डीजे बजाने का दबाव दे रहे थे. इसी को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया. लोग लाठी-डंडा और पत्थर चलाने लगे. घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी प्रेमनाथ घटनास्थल पर पहुँचे और मामले की जांच की.

0 comments: