Our social:

Wednesday, May 3, 2017

समाधान ने चलाया जागरूकता अभियान,जुट के थैले वितरण कर पॉलीथीन का प्रयोग कम करने का दिया संदेश।

सामाजिक संस्था समाधान के द्वारा बोकारो में 300 जुट के थैलों का वितरण किया  गया। 
धनबाद।समाधान टीम ने बोकारो शहर  के सिटी सेंटर इलाकों में जागरूकता अभियान चलाया। जिसमें राहगीरों को. जूट का थैला दिया गयाl जागरूकता अभियान चलाने और जूट का थैला लोगों को  देने  का मुख्य उद्देश्य पॉलिथीन के उपयोग को बंद करना थाl पॉलिथीन से हमारे पर्यावरण और वातावरण को काफी नुकसान हो रहा है ।जिसके परिणाम स्वरुप तरह तरह की बीमारियां उत्पन्न हो रही हैl आजकल ज्यादा से ज्यादा बीमारियां गंदगी फैलने के कारण ही हो रही हैl और हमारी एक अच्छी पहल से समाज को स्वच्छ रखा जा सकता है.      
 अगर कोई व्यक्ति बाजार से कोई सामान खरीदता है और उसके पास अगर एक थैला रहता है। तो वह पॉलिथीन का उपयोग कम से कम करेगाl
जुट के बैग, थैला  का उपयोग करने से हमें दोगुना फायदा होगाl पहला हमारा पर्यावरण वातावरण पूरी तरह साफ सुरक्षित रहेगा। दूसरी स्वदेशी लाओ देश बचाओ  के तहत युवाओं को एक अच्छा रोजगार का अवसर मुहैया होगाl


इस कार्यक्रम का संचालन आलोकिक ग्रुप के रितेश भैया के माध्यम से किया गया ।कार्यक्रम में समाधान के 20 वॉलंटियर रविंदर ,अविनाश, प्रियंक, राजा ,सुमित,  बिट्टू व अन्य मौजूद थे।

0 comments: