Our social:

Friday, May 5, 2017

बॉलीवुड में क्रिएटिव लेखक और निर्देशक के लिए अपार संभावनायें हैं-साईं कबीर

बॉलीवुड में इस वक़्त लेखकों की बहुत ही कमी  है। जो कुछ अच्छे लेखक हैं भी तो उनकी कहानी पर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर कोई जोखिम लेना नहीं चाहते हैं। इस वजह से ज़्यादातर डायरेक्टर साउथ की फिल्मों की स्क्रिप्ट लेकर हिंदी फिल्म बनाने में व्यस्त हैं।इसलिए,कुछ वर्षों से फिल्मों में नई कहानी देखने को नहीं मिल रही हैं।
इस समय बॉलीवुड में क्रिएटिव राइटर और डायरेक्टर के लिए बेहतर अवसर हैं। यह बात फिल्म डायरेक्टर और स्क्रीन प्ले राइटर साईं कबीर ने अपनी विशेष बातचीत में मीडिया से कही। वह इन दिनों ग्वालियर अपने घर आए हुए हैं। उन्होंने बताया कि रिवाॅल्वर रानी के बाद एक बार फिर ग्वालियर की पृष्टभूमि पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। यह फिल्म एग्रीकल्चर कॉलेज के एक स्टूडेंट की कहानी है, जिसकी शूटिंग प्रदेश भर में होंगी।
मेरी लाइफ के तीन मूवमेंट
टर्निंग प्वाइंट: जब मैं बैंगलुरू इंजीनियरिंग करने गया था, लेकिन वहां थियेटर से जुड़ गया अौर इस लाइन में आ गया।
खुशी: मेरे सपनों का शहर है फ्रांस। वर्ष 2010 में शूटिंग के दौरान मुझे इस शहर को देखने का मौका मिला। इसके बाद से हर वर्ष फांस के पेरिस को देखने के लिए अवश्य जाता हूं।
सीख: युवाओं को मैं यही कहना चाहता हूं कि जो भी करें पहले सीखें और उसके बाद अमल में लाएं। आधा ज्ञान कोई काम का नहीं है।
अब शूटिंग फ्रेंडली हो गया है ग्वालियर अंचल
तब और आज के दौर में ग्वालियर अंचल में आप क्या अंतर देखते हैं?
- पहले की अपेक्षा ग्वालियर चंबल संभाग शूटिंग फ्रेंडली हुआ है। बड़े पर्दे पर जो कुछ दिखाना है वह सब कुछ इस शहर में है। यहां वाटर स्पोटर्स, हेरिटेज, वाइल्ड लाइफ और बीहड़ सब कुछ है।
सुना है आप इन दिनों एमपी में लोकेशन देख रहे हैं क्या कोई फिल्म की शूटिंग करने की प्लानिंग है।
-जी हां, मेरी अगली मूवी शेरू एंड दिल आ रही है। इसमें इरफान खान मुख्य भूमिका में हैं। यह मूवी इस साल तक कंपलीट हो जाएगी और अगले साल तक रिलीज हो जाएगी।
बायोपिक का ट्रेंड क्यों बढ़ रहा है?
- दर्शकों की पसंद के मुताबिक बॉलीवुड में ट्रेंड बदलता है। अब लोग रियलिस्टिक सिनेमा को अधिक पसंद करते हैं, क्योंकि उनमें कंटेंट बेहतर होता है। इसलिए इसका ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है।

0 comments: