Our social:

Friday, May 5, 2017

मेमोरी कार्ड उपयोग जरूरी हैं,पर सावधानी से इस्तेमाल करें,नुकसान भी हो सकता हैं।

 मेमोरी कार्ड बहुत छोटा होता  है,जो सभी इस्तेमाल करते हैं।पर,इसका काम भी बहुत बड़ा है। फोटो से लेकर अहम जानकारी के साथ और भी बहुत कुछ इसमें होता है, परंतु यह छोटी सी चीज भी कभी कभी  नुकसान दे सकता है, इसलिए जब भी मेमोरी कार्ड खरीदे।उससे पहले कुछ बातों को ध्यान में जरूर रखें। मेमोरी कार्ड में भी क्लास होते हैं। सबसे बेहतरीन मेमोरी कार्ड कलास 10 की होती है। मेमोरी कार्ड मोबाइल को धीमा करने में भी अहम भूमिका निभाता है, कई बार आपने देखा होगा मेमोरी कार्ड लगाने पर मोबाइल काफी धीमी हो जाती है, इस की सबसे बड़ी कारण होती है बिना जरुरत का फोटो या वीडियो मेमोरी कार्ड को फूल करने में सबसे आगे होता है। मेमोरी को जितना खाली रखेंगे मोबाइल के लिए उतना ही लाभदायक होगा। कई बार मेमोरी कार्ड में वायरस होने की वजह से मोबाइल बार-बार हैंग होने लगती है और काफी धीमी भी हो जाती है इसलिए चाहे गाना या वीडियो सही जगह से डाउनलोड करनी चाहिए कई खतरनाक वेबसाइट होते हैं जो गाना वीडियो की जगह वायरस डाउनलोड करवा देती है, इसीलिए हमेशा विश्वासी वेबसाइट से हैं गाना या वीडियो डाउनलोड करनी चाहिए।

0 comments: