बच्चा चोर की अफवाह से मानगो में माहौल बिगाड़ने की कोशिश पुलिस लाठीचार्ज धतकीडीह में तोड़फोड़।
बच्चा चोर की अफवाह से मानगो में माहौल बिगाड़ने की कोशिश पुलिस लाठीचार्ज धतकीडीह में तोड़फोड़
जमशेदपुर ।बच्चा चोर की अफवाह के बाद बेकाबू भीड़ की पिटाई से आठ लोगों की मौत होने के बाद जमशेदपुर-सरायकेला के कुछ इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. जमशेदपुर के मानगो में बच्चा चोर की अफवाह के कारण की गयी हत्या को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. हालांकि आक्रोश को उपद्रव में बदलने की कोशिश की जा रही है. आज पुलिस ने वहां उपद्रवियों को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज भी किया. पुलिस ने पथराव के बाद भीड़ पर लाठीचार्ज किया है. भीड़ को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े गये हैं. उपद्रव से पहले गांधी मैदान में एक आमसभा हुई थी. यहां रैप के जवान तैनात है. एडीएम ने कहा है कि आसामाजिक तत्वों को चिह्नित किया जा रहा है. धतकीडीह में उपद्रवियों ने टायर जलाकर प्रदर्शन किया है और पुलिस को भी वहां से खदेड़ने की कोशिश की गयी है. धतकीडीह टीओपी में भी तोड़-फोड़ की गयी है.
इस पूरे मामले में छह लोगों की मौत की बात गुुरुवार को ही सामने आ गयी थी, जबकि दो व्यक्ति की लाश शुक्रवार को नरवा व राजनगर में मिली. इस घटना के विरोध में आज पूर्वी सिंहभूम के पोटका में पड़ने वाले हल्दीपोखर का साप्ताहिक बाजार बंद है और वहां सन्नाटा पसरा हुआ है. वहां, पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. 18 मई को सरायकेला के राजनगर व जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में हिंसक भीड़ ने आठ लोगों की पिटाई की थी, जिनकी मौत हो गयी.
0 comments:
Post a Comment