Our social:

Saturday, May 20, 2017

साहेबगंज में बिजली समस्या को लेकर सड़क पर उतरे लोग।


साहेबगंज में बिजली समस्या को लेकर सड़क पर उतरे लोग।

साहेबगंज।बिजली की समस्या को लेकर बरहेट के आक्रोशित लोग शनिवार को सड़क पर उतर आए। वहां पिछले एक सप्ताह से बिजली नहीं है। मोबाइल नेटवर्क भी फेल ही रहता है। सुबह आठ बजे से बाजार बंद है। सड़कों पर बैरियर लगाकर लोगों ने जाम कर दिया है। बरहेट से कहीं के लिए सुबह से बसें नहीं खुली हैं। बंद का सभी दलों के लोगों का समर्थन हासिल है। उधर, बंद को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। बरहेट की बिजली समस्या पर झामुमो के लोग रघुवर सरकार पर सीधा निशाना साध रहे हैं। वहीं भाजपा के लोग जनप्रतिनिधि यानी स्थानीय विधायक/ सांसद को निशाना बना रहे हैं। दोनों झामुमो के हैं। इससे माहौल गरमा गया है। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज बरहेट पहुंच रहे हैं। लोगों ने इस मुद्दे पर उन्हें घेरने का भी मन बनाया है। बंद को लेकर चप्पे- चप्पे पर पुलिस बल तैनात है।

0 comments: