Our social:

Saturday, May 20, 2017

सड़क दुर्घटना में एक की हुई मौत 14 हुए घायल,तेज रफ्तार और ओवरलोड के कारण ऑटो पलटी।


पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा में लिट्टीपाड़ा लाबड़ाघाटी मुख्य सड़क घाटी में तेज रफ्तार ऑटो पलटने से एक की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल है। सात घायलों को सदर अस्पताल रेफर किया गया है। घायलों में सात बच्चे भी हैं।
जानकारी के अनुसार करमाटांड़ पंचायत के बरमसिया गांव से शादी समारोह से वापस आ रहा यात्रियों से भरा ऑटो अचानक घाटी में असंतुलित होकर पलट गया। जिससे जिरली और संग्रामपुर के निवासी सात बच्चे सहित 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए| ग्रामीणों और पुलिस की सहयोग से सभी घायलों को सामुदायिक स्वस्थ केंद्र ले जाया गया। जहां पर बलराम सोरेन उम्र 45 की ईलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक जिरली गांव का रहने वाला था।

0 comments: