खैरटाँड ग्राम मे हरि कीर्तन का शुभारंभ, भक्ति में झूमे सारे लोग ।
खैरटाँड ग्राम  मे हरि कीर्तन का शुभारंभ, भक्ति में झूमे सारे लोग ।
धनबाद।बलियापुर प्रखण्ड स्थित आमझर पंचायत के खैरटाँड़ ग्राम मे आज से दो दिवसीय हरि कीर्तन का शुभारंभ हुआ। जिसमे सारे ग्रामवासी हरि के रंग मे रंगकर जी भर के झुमे। रंगदल के मुख्य गायक बहादुर महतो व राकेश महतो ने देर रात तक लोगो को अपने मधुर आवाज से  झुमने पर मजबूर कर दिया । सभी श्रोताओ ने भी उनकी गायिकी का खूब आनंद उठाया   साथ ही अन्य कलाकारो ने भी अपनी अपनी कलाकारिता से सभी दर्शको  का मन मोह लिया । नन्हे कलाकारो ने प्रभु श्रीराम,  श्री कृष्ण, बाबा भोलेनाथ, पवन पुत्र हनुमान,  श्रवण कुमार  व अन्य बहुत सारे किरदारो को बखूबी बहुत सुन्दर तरिके से निभाया। मंदिर परिसर मे उपस्थित सभी लोगो ने इन कलाकारो की अत्यधिक सराहना की एवं उनको प्रोत्साहित करने के लिए खुब पैसो की बारिश की गई। समुह मे अत्यधिक संख्या मे नन्हे कलाकारो की ही अहम भूमिका दिखाई पड़ी। कलाकारो मे मुख्य रूप से शिवप्रसाद महतो(नाल मास्टर ), बबलू महतो(ओरगन मास्टर ), मोहन दा (पेड मास्टर ) राजेश महतो(ढोलक मास्टर ) , आनंद महतो(ढोलक मास्टर ),  निर्मल महतो, विकास महतो, जयदेव,  पिंटो,  नकुल,  आकाश, बिमलेश, विक्रम, सुमित,तारकेश्वर,  विवेक, अमित, सहदेव, कपूर, मुचीराम,व रितेश थे।
-प्रकाश महतो- जनता की आवाज़, धनबाद।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
  
 
 
 
0 comments:
Post a Comment