Our social:

Tuesday, May 16, 2017

मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल के विरोध में पंचायत बचाओ संघर्ष समिति द्वारा पुतला दहन किया गया।


जामाडोबा ।डुमरी दो नंबर विनोद बिहारी महतो चौक के पास सोमवार को पंचायत बचाओ संघर्ष
समिति के युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष मंटू महतो के नेतृत्व में मेयर का पुतला जलाया गया। मंटू ने कहा कि 14 मई को समिति अध्यक्ष कार्तिक तिवारी के साथ मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने अभद्र व्यवहार किया। कहा कि गांववाले जाग गए हैं। मेयर का गांव में घुसना मुश्किल हो जाएगा। नगर निगम हटाओ गांव लौटाओ का घोष किया गया । संतोष महतो, मुकेश महतो ,जीतू लाल महतो ,शिशिर महतो ,राधे
महतो ,गौर चंद महतो ,अमित अमित महतो, किशोर महतो, विक्रम महतो, सुभाष महतो आदि थे। जामाडोबा टू पिट मोड़ पर पुतला दहन के दौरान ग्रामीण दीपक महतो, किशोर कुमार, राम प्रसाद सिंह, सुरेश महतो, मधुसुदन विद, विजय कर्मकार ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध करने और अपनी बात को रखने का सभी को हक है।

0 comments: