सीबीआई की टीम ने सब्जी कारोबारी ओमप्रकाश केसरी के घर छापेमारी की।
धनबाद।नोटबंदी के दौरान झरिया पोस्ट ऑफिस में एक हजार व 500 रुपये के पुराने नोट जमा करने के मामले में सोमवार को सीबीआइ की एक टीम ने झरिया कोयरीबांध निवासी ओमप्रकाश केसरी के आवास में छापामारी कर पड़ताल की। ओमप्रकाश प्रकाश केसरी का धनबाद में सब्जी का कारोबार है।
सीबीआइ अधिकारियों ने ओेमप्रकाश पर झरिया डाकघर में नोटबंदी के एक लाख से अधिक के पांच सौ व एक हजार के पुराने नोट जमा करने के मामले में मामला दर्ज किया है। इससे पहले सीबीआइ ने 4 मई को भी झरिया डाकघर समेत आठ स्थानों पर छापामारी की थी। तब ओमप्रकाश हैदराबाद में इलाज कराने गया था। जब वापस लौटा तो सीबीआइ ने दबिश दी। दो घंटे तक पूछताछ के बाद टीम वापस लौट गई। सीबीआइ के कार्रवाई से झरिया में हड़कंप मचा है। मालूम हो कि चार मई को टीम ने झरिया नई दुनिया निवासी समोसा व मिठाई विक्रेता लोकेश गुप्ता, कोयरीबांध में लस्सी विक्रेता रौनक केसरी, लाइट डेकोरेटर व्यवसाई संतोष गुप्ता व बृजमोहन साव, अशोक रोड के नमकीन व्यवसाई रौनक गुप्ता, गोलघर निवासी रेडीमेड कपड़ा विक्रेता संतोष केसरी, शिवमंदिर रोड निवासी रवि केसरी व धर्मशाला रोड निवासी रोहित केसरी उर्फ पलटन के आवास में छापामारी की थी।
0 comments:
Post a Comment