Our social:

Monday, May 1, 2017

समाधान शिक्षा दान की नई पाठशाला द्वारा 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गई।

14 साल से  कम बच्चों को काम पर ना लगायें

अंकल हमें मज़दूर ना बनायें।
हमें आप पढ़ायें ।

धनबाद।समाधान शिक्षा दान की नई पाठशाला संस्था के द्वारा 1मई 'मजदूर दिवस' के अवसर पर पुराना बाजार ,पानी टंकी, बैंक मोड़ इलाकों में  छाई गद्दा के 100 बच्चों और समाधान के 30 वॉलंटियर के साथ एक जागरूकता रैली निकाली गईl इस जागरुकता रैली में छाई  गद्दा के बच्चे स्वयं जाकर दुकानदारों से  आग्रह किया  "अंकल हमें अभी पढ़ने दो अपने भविष्य के लिए हमें कुछ करने दो"l अभी हमारे अंदर मजदूरी करने की इच्छा नहीं पढ़ने का शौक है आप हमारी मदद कीजिए lमजदूर दिवस के दिन जागरुकता रेली निकालने का मुख्य उद्देश्य बाल श्रम को बंद  करना और बच्चों को उनका हक दिलवाना हैl संस्था के संस्थापक चंदन सिंह और उनके सदस्यों का कहना हैं कि हमारी एक छोटी सी पहल से अगर बच्चों के जीवन में रौनक आती है ।उनका भविष्य उजागर होता है ।तो,हम इस क्षेत्र में हरदम प्रयास करेंगे l ऐसे कार्यक्रम करने से समाज के 14 साल से कम बच्चों को काम पर अपने यहाँ ना रखें ।लोग  इनके शिक्षा के लिये आगे आयें  और हमारे साथ मिलकर बच्चों का भविष्य सवारने में जुड़े l कार्यक्रम में समाधान के 30 वॉलंटियर दीपा सिंह, आपदा परवीन, रविंदर, अविनाश, प्रतीक, अभिषेक, बिट्टू और अन्य मौजूद थे।

0 comments: