Our social:

Tuesday, May 16, 2017

सुबह से शाम तक पनशाला में मेहनत कर प्राप्त आर्थिक सहयोग से गरीब बच्चों के लिए लेती हैं सामान।


समाज की सोच बदल रही हैं ,वासेपुर की रहने वाली 9 वीं की छात्रा  

धनबाद।गुलरुख समाधान की वोलियन्टिएर्स हैं।जो कमल कटेसरिया की नौवीं की छात्रा हैं।
गर्मी की छूटी हो गयीं हैं।दैनिक जागरण की पनशाला अभियान बहुत ही उत्कृष्ट और सराहनीय पहल हैं। जिसमें पानी पिलाने वाले इंसान को रोज़ कुछ जागरण के द्वारा आर्थिक मदद की जाती हैं ।गूलरुख रोज़ सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक  राहगीरों को पानी पिलाती हैं और जो भी आर्थिक मदद जागरण की और से मिलती हैं। उस पैसे से छाई गद्दा के बच्चों के लिये रोज़ाना टॉफी ,बिस्कुट ,कॉपी ,पैन इत्यादि ख़रीद कर लें जाती हैं ।
गुलरुख का इस नेक पहल को बढ़ावा देने और हौसला बढ़ाने के लिये धनबाद ट्रैफीक सारजेंट ओम प्रकाश दास भी आयें।

0 comments: