Our social:

Tuesday, May 16, 2017

शहीद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज पैरी को धनबाद वासियों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई।


धनबाद।झरिया चिल्ड्रन पार्क में शहीद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज पैरी को श्रद्धांजलि दी गई।पार्क से झरिया थाना तक एक ही गुंज "फैयाज अमर रहें, अमर रहें" गूँजती रही।झरिया थाना प्रभारी उपेंन्द्र नाथ रॉय ने भी हिस्सा लिया।झरिया चिल्ड्रन पार्क में समाधान और नवोदय  के पूर्ववर्ती छात्रों के द्वारा बीते दिनों कश्मीर में वीरगति को प्राप्त शहीद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज पैरी को श्रद्धांजलि दिया गया और कैंडल जुलूस निकाला गया।
कैंडल जुलूस निकालने का मुख्य उद्देश्य समाज के लोगों को हमारे फौजी भाइयों के प्रति मान-प्रतिष्ठा व उनके बलिदान को दिल में संजोए रखना था।  एक फौजी अपने आखरी सांस तक  अपने देशवासियों की रक्षा करता है ।घर बार छोड़कर दिन-रात बॉर्डर पर खड़ा रहकर हमारी रक्षा करता है l हम समस्त देशवासियों के अंदर यह भावना होनी चाहिए।जरूरत पड़ने पर हम भी देश के लिए अपनी कुर्बानी दे सकते हैlकार्यक्रम में समाधान के 50 वॉलंटियर ,नवोदय के छात्र और समाधान के 150 छात्र दीपा सिंह आबिदा  ,अवनीश कुमार (नवोदय ),मनीकन्त ,शिवम  विंदर ,अविनाश , बिट्टू, सुमित सांडिल्, राजा और अन्य उपस्थित थे।

0 comments: