कांग्रेस नेता पर मारपीट लूटपाट और महिलाओं से अभद्र व्यवहार करने का लगा आरोप।
झरिया, लोदना ।बनियाहीर चार नंबर निवासी कांग्रेस नेता अर्जुन विश्वकर्मा ने वहीं के रहने वाले सेवानिवृत्त बीसीसीएल कर्मी उपेन्द्र शर्मा व उसके पुत्र राहुल, रोहित और दो दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों पर घर में घुसकर मारपीट व लूटपाट कर महिलाओं के साथ अभद्रता करने की शिकायत की है। घटना में घर के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस छानबीन कर रही है। अर्जुन विश्वकर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पड़ोस के रहने वाले उपेन्द्र शर्मा और उसके दोनों पुत्र राहुल व रोहित के साथ दो दर्जन से अधिक लोग राड , लाठी से लैस होकर आवास पहुंचे। हमारे पुत्र शुभम के बारे में पूछताछ की। उसके बाद सभी लोग हमारे घर में घुस गए। शुभम के साथ मारपीट करने लगे। जब घरवालों ने विरोध किया तो सबके साथ भी मारपीट की। पुत्र शुभम, आयुष रंजन, पत्नी मंजू देवी, अर्जुन, भूषण व एक अन्य महिला को चोट लगी। उपेन्द्र शर्मा व उसके दोनों पुत्र राहुल व रोहित ने घर में लूटपाट कर पत्नी के गले से सोने की चेन, कान के झुमके छीन लिए। अन्य महिलाओं के जेवरात भी छीन लिए। उनका आकलन कर रहे हैं। कहा कि पुलिस से शिकायत की तो उपेंद्र ने कहा कि हमारे पास लाइसेंसी बंदूक है। तुम्हारे पुत्र का अपहरण कर जान से मार देंगे। मारपीट के भाग रहे लोगों में से एक युवक ऊपर कुल्ही निवासी मो. टिंकू को पकड़ कर पुलिस को सौंपा। पुलिस ने घायलों को स्थानीय नर्सिंग होम भेजा। अर्जुन ने बताया कि सोमवार शाम को एक परिजन की शादी से सपरिवार लौटा ही था। तभी यह घटना हुई।
0 comments:
Post a Comment