Our social:

Saturday, May 6, 2017

बिरसा मुंडा पार्क का नियंत्रण जिला प्रशासन और संचालन कोलफील्ड कॉन्ट्रैक्ट्स के द्वारा किया जाएगा।

धनबाद।जिला प्रशासन द्वारा आज बिरसा मुंडा पार्क को आउटसोर्सिंग के हवाले कर दिया गया। अब यह पार्क कोलफील्ड कॉन्ट्रैक्ट्स द्वारा संचालित किया जाएगा। इस पार्क के मालिक अशोक कुमार सिंह होंगे। जो सरवन मुखी विकास परिषद के सचिव हैं ।इस आशय की जानकारी देते हुए जिला योजना पदाधिकारी चंद्रभूषण तिवारी ने कहा कि यह पार्क 5 साल के लिए एके सिंह को दिया गया है। पार्क पर जिला प्रशासन का नियंत्रण रहेगा ।हर तीन माह में उक्त पार्क का रिव्यू किया जाएगा। नियंत्रण जिला प्रशासन के अधीन होगा ।लेकिन निगरानी कोलफील्ड कॉन्ट्रैक्ट्स के द्वारा की जाएगी ।लाभांश का 43.2 प्रतिशत राशि राजस्व के रूप में सरकार को कोलफील्ड कॉन्ट्रैक्ट्स द्वारा दिया जाएगा। जिला प्रशासन बिरसा मुंडा पार्क का सौंदर्यकरण और विकास का काम करेगा ।इसके लिए जो भी फंड पर्यटन विभाग के द्वारा भेजा जाएगा। वह इस पार्क के सौंदर्यकरण में लगाया जाएगा ।

जिला योजना पदाधिकारी ने बताया कि इस साल एक करोड़ का फंड आया है। इसमें 47 लाख रुपया भटिंडा फॉल को दिया गया है ।इसमें से कुछ राशि बिरसा मुंडा पार्क के सौंदर्यकरण मध्य में भी खर्च की जाएगी ।आज इस पार्क को श्री सिंह के हवाले कर दिया गया। श्री सिंह ने बताया कि वह इस पार्क को पर्यटकों के लायक बनाने का पूरा प्रयास करेगा। यहां शीघ्र ही मॉर्निंग पार्क की व्यवस्था की जाएगी। जिला प्रशासन के निर्देश पर पूर्व से कार्यरत किसी कर्मी हो तत्काल हटाया नहीं जाएगा। भुगतान कोलफील्ड कॉन्ट्रैक्ट्स के द्वारा किया जाएगा। श्री सिंह ने कहा कि इस पार्क को इस रूप में विकसित किया जाएगा। ताकि दूरदराज के पर्यटक यहां आकर मनोरंजन कर सकें ।समय-समय पर अनेक कार्यक्रम भी होते रहेंगे। कर्मचारियों की हाजिरी अब यहां बायोमैट्रिक सिस्टम से होगी। ताकि किसी प्रकार की फाकाकशी नहीं चलेगी। पार्किंग की व्यवस्था पार्क के बाहर ही की जाएगी ।शीघ्र ही इस पार्क को डेवलप करने के लिए बैठक की जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्क के उद्घाटन के समय डीसी मेयर डिप्टी मेयर डीडीसी के अलावा तमाम प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाया जाएगा।

0 comments: