Our social:

Saturday, May 6, 2017

पहला कदम स्कूल में दिव्यांग बच्चों को डॉक्टर पायल राठौर के नेतृत्व में योगा टिप्स दिया गया।

पहला कदम स्कूल में दिव्यांग बच्चों को डॉक्टर पायल राठौर के नेतृत्व में योगा टिप्स दिया गया।

धनबाद ।पहला कदम स्कूल में दिव्यांग बच्चों के लिए योगा का आयोजन किया गया।जिस तरह आम लोग योगा का लाभ उठा कर अपने ज़िन्दगी का लाभ उठाते है ।उसी तरह आज पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने भी लाभ उठाया।

इस मौके पर रीदम ऑफ लाइफ की सीमा  चौहान ने योगा वीक के तहत दिव्यांग बच्चों को भी योगा के लिए बुलाया। पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चों के लिए समाज के हर वर्ग के लोग साथ दे रहे है। मल्टी केयर मैजिक सोलुशन के ओनर संजीत मंडल  तथा मिस विशाखा राठौर ने भी पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चों से मिले। 

बीसीसीएल महिला मंडल के लोग भी पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चों से मिले।साथ ही बच्चों के लिए चिप्स खाने का इंताजाम भी किया गया।बीसीसीएल महिला मंडल से आये महिला लोग ने अनिता अग्रवाल के कामो की खूब तारीफ की।
इस मौके पर मुख्य रूप से नमिता परमार, बबीना चावड़ा, एस बारीक, तृप्ती सलूजा, प्रिया शर्मा, खुशबू कुमारी, अनवर उल हक, विक्रम साव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
-धनबाद से सरताज खान की रिपोर्ट।
-सम्पादन युधिष्ठिर महतो के द्वारा।

0 comments: