Our social:

Saturday, May 6, 2017

बैंक मोड़ थाना के पास चला चैकिंग अभियान, ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट वालों को पकड़ा।


बैंक मोड़ थाना के पास चला चैकिंग अभियान, ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट वालों को पकड़ा।

धनबाद।जनता का कहना हैं कि बहुत कड़ी चिलचिलाती धूप हैं।इस धूप में चैकिंग अभियान लगाया गया। जिससे लोगो को बहुत तकलीफ हुई।  लोगो ने यह भी कहा कि हम ट्रैफिक  नियम का पालन करते है।लेकिन गर्मी भी देखनी होगी है। गर्मी के माहौल में बाइक चैकिंग लगाया गयी। जिससे पुलिस और पब्लिक दोनों को काफी दिक्कत हुई।


                    -धनबाद सरताज खान की रिपोर्ट

0 comments: