Our social:

Tuesday, May 30, 2017

सेल चासनाला प्रबंधन व बीसीकेयू प्रतिनिधियों के बीच सकारात्मक वार्ता हुई।


चासनाला ।सेल चासनाला महाप्रबंधक  कार्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रबंधन व बीसीकेयू प्रतिनिधियों के बीच सकारात्मक वार्ता हुई। जिसके बाद बीसीकेयू ने घोषित 31 मई को एक दिवसीय आर्थिक नाकेबंदी को वापस ले लिया है।
वार्ता में बीसीकेयू अध्यक्ष सुंदरलाल महतो ने कहा कि दिसम्बर माह से सात ठेका कर्मियों को बेवजह ठेकेदार ने कार्य से बैठा दिया है। आज उनके समक्ष रोजी रोटी की समस्या है। सुरक्षा संसाधन के बैगर कर्मियों से खदानों में कार्य लिया जाता है। कर्मियों की सुरक्षा से खिलवाड़ नही होने देगें। प्रबंधन ने अपर सिम खदान के सात ठेका कर्मियों को पुनः कार्य पर बहाल किये जाने के लिए सात दिनों का समय मांगा है। साथ ही आंदोलन वापस लेने की अपील की। बीसीकेयू के अध्यक्ष सुंदरलाल महतो व सचिव योगेंद्र महतो ने कहा कि अगर प्रबंधन ने सात दिनों के अंदर मांगे पूरी नही हुई तो आंदोलन पर जाने को बाध्य होंगे। वार्ता में प्रबन्धन की ओर से जीएम अमिताभ घटक, एजीएम कार्मिक एआर दे, अजय कुमार, राघवेन्द्र शर्मा के अलावे यूनियन के कार्तिक ओझा, मोती महतो, रंजीत ओझा, ऋषिकेश महतो आदि थे।

0 comments: