Our social:

Monday, May 29, 2017

धनबाद की निष्ठा कनोड़िया ने अर्थशास्त्र में 100 में से 100 अंक लाकर धनबाद का नाम किया रौशन।


धनबाद।डिनोबली सीएफआरआई की छात्रा निष्ठा कनोड़िया ने आईसीएसई की परीक्षा में  92 फीसदी अंक लेकर आई हैं।धनबाद की निष्ठा ने सीबीएसई की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करते हुए पूरे 92 फीसदी अंकों से पास हुई हैं। निष्ठा की माँ का नाम ज्योति कनोड़िया और पिता का नाम अनुभव कनोड़िया हैं।निष्ठा के पिता एक व्यवसायी हैं।कॉमर्स विषयों में से अर्थशास्त्र में 100 में 100 मिलें हैं।जबकि बाकी विषयों में भी प्रदर्शन अच्छा रहा।चूँकि, निष्ठा ने कॉमर्स फैकल्टी से परीक्षा पास की हैं।तो आगे सपना हैं कि वह एक सीए बनना चाहती हैं।निष्ठा ने अपने परिवार और पूरे धनबाद का नाम रौशन किया हैं।साथ ही निष्ठा ने अपने शिक्षकों को धन्यवाद दिया।जिन्होंने पढ़ाई में बहुत सहयोग की।साथ ही अपने माता पिता की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि मैं बहुत खुश हूँ कि मुझे इतने सपोर्ट करने वाले माता पिता मिला।परीक्षा में सफलता के सदैव मेहनत करनी चाहिए और दबाव में नहीं बल्कि एन्जॉय करते हुए नियमित तैयारी करें।
-धनबाद से सरताज खान की रिपोर्ट।

0 comments: