Our social:

Saturday, May 20, 2017

कथित डॉन फहीम खाने बेटे और भतीजे सहित पाँच आरोपी रिहा किये गये। 

धनबाद।रहमतगंज में पप्पू खान के घर पर बम से हमला करने के मामले में न्यायालय ने वासेपुर के कथित डॉन फहीम खाने बेटे और भतीजे सहित पांच आरोपियों को रिहा कर दिया। शनिवार को साक्ष्य के अभाव में जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय ने सभी आरोपियों को बरी करने का फैसला सुनाया।
पप्पू के भाई गुड्डू खान की शिकायत पर 24 जनवरी 2009 को फहीम के बेटे इकबाल खान, भतीजे चीकू खान, टुन्ना के भाई राजू खान, साला बबलू खान और असगर अंसारी के खिलाफ जानलेवा हमला करने और विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप लगाया गया था कि सभी आरोपी एकजुट होकर घर में आए और हमला बोल दिया। घर के अंदर रखे सामान को भी तोड़फोड़ दिया और जाते-जाते घर पर बम से हमला किया। बचाव पक्ष की ओर से पैरवी करते हुए अधिवक्ता शहबाज सलाम ने कोर्ट में दलील दी कि इस केस में लंबे समय से अभियोजन ने ना तो किसी की गवाही कराई और ना ही कोई साक्ष्य ही कोर्ट में पेश किए। दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने पांचों की रिहाई का फैसला सुनाया।

0 comments: