पहला कदम दिव्यांग स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय समर कैम्प का समापन किया गया।
पहला कदम दिव्यांग स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय समर कैम्प का समापन हुआ।
धनबाद ।पहला कदम दिव्यांग स्कूल के बच्चे समर कैम्प के आखरी दिन खूब मस्ती किये।आखरी दिन बच्चों के खुशी में शामिल हुए डीसीएम की धर्मपत्नी प्राची झा, आलोक कुमार नाग डॉक्टर ए कुमार , सुभाष अग्रवाल, पिंटू सिंह, सुस्मिता नाग , पुराना बाजार चेम्बर्स के अध्यक्ष शोराब खान ।सभी लोगों का कहना है ये बच्चें भी समाज का हिस्सा है। इन बच्चों से हम लोग प्यार नही करगें ।तो कौन करेगा?सभी अतिथियों का स्वागत अनिता अग्रवाल ने किया। इन लोगों ने पहला कदम पहुँच कर पहला कदम के दिव्यांग बच्चों को वो खुशी दिए ।जिनके वो हकदार थे, अंतिम दिन समर केम्प में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। श्री श्री श्री रविशंकर का जन्म दिन भी मनाया गया।
आखरी दिन चित्र कला का भी आयोजन किया गया था।दिव्यांग बच्चों ने अपने अपने जानिब से बहुत सुंदर तस्वीर बनाये ।जिसे देख कर सभी गणमान्य दंग रह गए। उनको प्राइज देने काफी दिक्कत हुई। प्रथम स्थान पर ग्रुप ए के शिवम कुमार ग्रुप बी तनु कुमारी ग्रुप की मनीष कुमार ग्रुप डी के अभिषेक कुमार ग्रुप इ के प्रीत शाह रहे।
अनिता अग्रवाल ने बताया कि ये बच्चें सिर्फ पहला कदम स्कूल के नही पूरे समाज की ज़िम्मेदारी हैं। सब कोई इन बच्चों के लिए सोचे। तभी इन बच्चों को आगे कोई दिक्कत ना हो। समर केम्प को सफल बनाने में उनके टीचर्स का भी बहुत योगदान है, बबीना चावड़ा , सीमा चौहान नामित परमार पिर्या शर्मा, खुसबू कुमारी , अनवर उल हक तृप्ता सलूजा, विक्रम साव का बहुत योगदान था।
0 comments:
Post a Comment