जेजेए की बैठक प्रदेश सचिव सौकत खान की अध्यक्षता में सरिया में सम्पन्न हुई।
गिरिडीह । सरिया अनुमंडल गिरिडीह में जेजेए की बैठक प्रदेश सचिव सौकत खान की अध्यक्षता में झंडा चौक सरिया में संपन हुई। बैठक में पत्रकार स्वास्थ्य बीमा, पत्रकार सुरक्षा कानून ,पत्रकारों पर हमला को रोकने पर विचार विमर्श किया गया।प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ हसन के दिवंगत पिता को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी .प्रदेश अध्यक्ष के पत्रकारों के प्रति जज्बा की काफी सराहनीय किया गया .प्रदेश सचिव सौकत खान ने संगठन के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी और सभी पत्रकार मित्रों से स्वास्थ्य बीमा योजना का ऑनलाइन फॉर्म हरहाल में 18 मई तक जमा करने का आह्वान किया।पत्रकार आसिफ अंसारी ने पत्रकारों पर बढ़ते हमले एवं दुर्व्यवहार को मीडिया जगत के लिये गंभीर चुनौती बताते हुये कहा कि इसका एक मात्र उपाय पत्रकार सुरक्षा कानून है जिसके लिये संगठन लगातार प्रखण्ड स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक आंदोलन कर रहा है। उन्होने कहा कि हम संगठित होकर ही पत्रकार हित की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचा पायेंगे। पत्रकार आसिफ अंसारी गिरिडीह जिला कमिटी को आ रही परेशानियों पर प्रकाश डाला और संगठन के सदस्यों से वार्षिक शुल्क समय पर प्रदेश संगठन के बैंक खाता में जमा करने का आह्वान किया। प्रदेश साचिव ने आईएफडब्लूजे की नेपाल यात्रा के बारे में पत्रकारों को जानकारी दी।आईएफडब्लूजे का प्रतिनिधिमंडल 15 जून को वाराणसी से गोरखपुर होते हुये एक सप्ताह की नेपाल यात्रा पर रवाना होगा,सारनाथ से पारसनाथ की इस यात्रा को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ रवाना करेंगे .बैठक में सर्वसमिति से सरिया अनुमंडल की इकाई का गठन हुआ .पुनःसदस्य वापसी हुए जिसमे सोहन लाल महतो हैं ,इस बैठक में प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी शौकत खान , आसिफ़ अंसारी , अमित सिंह ,देवासीस बादल,गंभीर कुमार , रविंद्र पांडेय ,राज रवानी ,अशोक कुमार ,सोहन कुमार महतो , कानन किस्कू ,कण्ठेकाल पांडेय, बिनोद कुमार शामिल हुए।
शौकत खान
प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी ,गिरिडीह
0 comments:
Post a Comment