Our social:

Friday, May 5, 2017

गर्मी और बिजली की समस्या से परेशान अधिवक्ताओं ने कहा भिक्षाटन कर अध्यक्ष को जनरेटर देंगे।

धनबाद बार के अधिवक्ता गण करेंगे भिक्षाटन.
धनबाद।धनबाद में गर्मी से लोग बेहाल है। पारा 42 डिग्री है और अधिवक्ता दिन में ही बिजली व जनरेटर की व्यवस्था नहीं होने से टेबल लैंप और मोमबत्ती जला कर अपने काम को कर रहे हैं ।गर्मी से काफी बेहाल और परेशान है ।आपको बता दें कि धनबाद बार में बिजली नहीं रहने पर लगभग 500000 वाट की जनरेटर की व्यवस्था है। पर वह सिर्फ दिखावे के लिए है ।क्योंकि ना उसमें डीजल है ना ऑपरेटर । 
धनबाद बार के अधिवक्ताओं का गर्मी से हाल बेहाल है। इस बारे में धनबाद के सीनियर एडवोकेट के डी शर्मा ने बताया कि धनबाद बार के अधिकारियों में निर्णय नहीं लेने की कमी  से यह कमेटी में  मतांतर है। कमेटी में लोग एक दूसरे पर  आरोप-प्रत्यारोप  लगाते है और अविश्वास भी  देखा जा सकता है।
मद की कमी नहीं है, इसलिए के डी शर्मा ने धनबाद बार के अधिकारियो  को अक्षम कमिटी बताया। उन्होंने बताया कि व्हील पावर की कमी के कारण और कोई काम करें तो चोर ना कह दे इस कारण हम लोगों को यह दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है ।अगर बार एसोसिएशन 15 दिनों के अंदर जनरेटर की सुविधा अधिवक्ताओं को नहीं देती है ।तो हम अधिवक्तागण भिक्षाटन कर बार के अध्यक्ष को जनरेटर देंगे।अधिवक्ताओं में बार के अधिकारियो के  खिलाफ मन में  गुस्सा दिखा।

-धनबाद से सरताज खान की रिपोर्ट

0 comments: