जन्मदिन के मौके पर घर के सिलिंडर में लगी आग,मच गई चारों तरफ अफरातफरी।
बर्थडे पार्टी के दौरान सिलेंडर में लगी आग मची अफरातफरी।
धनबाद।भिश्तीपाड़ा के एक घर में बर्थडे पार्टी के दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गई, जिससे वहां अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में घर के सदस्यों को निकाला गया। पड़ोसी भी अनहोनी की आशंका पर अपने घरों से बाहर निकल गए।
घटना शनिवार दोपहर की है। भिश्तीपाड़ा निवासी शिक्षक संजय दत्ता घर में पुत्र का जन्मदिन मना रहे थे। घर में रिश्तेदार और आस-पास के लोग भी जुटे थे। घर के आंगन में गोदाम को खाली कर किचन बनाया गया था, जहां कैटरर खाना बना रहे थे। अचानक सिलेंडर के मुहाने में आग लग गई। कुछ ही पल में आग की लपटें ऊपर उठने लगीं। सभी हलवाई शोर मचाते हुए बाहर भागे।
एक व्यक्ति साहस का परिचय देते हुए किचन में रखे दूसरे सिलेंडर को उठाकर बाहर ले लाया, ताकि दूसरा सिलेंडर आग में चपेट में न आ जाए। शोर सुन कर आस-पास के लोग जुटे। सभी को घर से बाहर निकाला गया। पड़ोसी मदद के लिए आगे लाए। पाइप लागकर पानी डाला और आग पर काबू पाने के प्रयास किया। इस बीच दमकल की गाड़ी सूचना पाकर मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
0 comments:
Post a Comment