पहला कदम में समर कैम्प के दूसरे दिन दिव्यांग बच्चों ने मेहंदी लगाई,क्रिकेट खेले और मिठाई का भी आनंद लिया।
धनसार,धनबाद।दिव्यांग बच्चों के स्कूल पहला कदम में तीन दिवसीय समर कैम्प का आयोजन किया गया।समर कैम्प के दूसरे दिन रेलवे एसपी असीम विक्रान्त मिश्र तथा डीएसडब्लूओ धनबाद हेमा जी उपस्तिथ थे।अतिथि के रूप में उपस्तिथ रेलवे एसपी और धनबाद डीएसडब्लूओ बच्चों से मिलें।साथ ही बच्चों ने मेहंदी भी लगाई।इसके अलावे बच्चों ने क्रिकेट भी खेला।सभी बच्चों के बीच लड्डू का वितरण किया गया।रेलवे एसपी ने कहा कि पहला कदम बहुत ही बढ़िया काम कर रही हैं।अनिता अग्रवाल जो कुछ भी दिव्यांग बच्चों के लिए कर रहीं हैं।यह बहुत ही सराहनीय और परोपकार का काम हैं।धनबाद डीएसडब्लूओ हेमा जी ने भी कहा कि पहला कदम नेक काम कर रही हैं।दिव्यांग बच्चों के लिए इस तरह के स्कूल बहुत महत्वपूर्ण होते हैं।
अतिथियों ने शुभकामना के साथ सहयोग की बात भी की।साथ ही यह भी कहा कि इस तरह के विधलयों को सरकारी सहयोग जरूर मिलना चाहिए।इस कार्यक्रम में नमिता परमार,बबीना चावड़ा,सीमा चौहान,विक्रम साव,तृप्ता सलूजा,अनवर उल हक,प्रिया शर्मा तथा उषा आदि लोग उपस्तिथ थे।इन सभी का योगदान सराहनीय रहा।
-धनबाद से सरताज खान की रिपोर्ट
-छायाकार संतोष कुमार यादव
-संपादन युधिष्ठिर महतो
0 comments:
Post a Comment