Our social:

Thursday, May 11, 2017

धनबाद के प्रतिष्ठित नेत्र चिकित्सालय श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय द्वारा एसआईएस धैया में मुफ्त नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया।


धनबाद। श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय द्वारा एसआईएस धैया में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया।नेत्र जाँच शिविर में 105 मरीजों की आँखों का जाँच की गई।जिसमें से 5 मोतियाबिंद के मरीज पायें गए।जो भी मरीज मोतियाबिंद के पायें गयें।उन्हें अस्पताल इलाज के लिए और शेष मरीजों को डॉक्टर परामर्श के लिए बुलाया गया हैं।
इस जाँच शिविर में  झारखण्ड बिहार के एसआईएस सीक्योरिटी गार्ड एजेंसी के प्रमुख उपेंद्र कुमार सिंह ने भी अपनी आँखों की जाँच करवाई।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एसआईएस एजेंसी के 1600 गार्ड भी श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय सपरिवार जाकर अपनी आँखों का जाँच जरूर करवायेंगे।इस कार्यक्रम में श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय की ओर से रोहित,सम्मी और प्रेरणा उपस्तिथ थे।इन सभी का योगदान काफी सराहनीय रहा।

0 comments: