दिव्यांग बच्चों का स्कूल पहला कदम में तीन दिवसीय समर कैम्प का आयोजन किया गया।
पहला कदम दिव्यांग स्कूल में 3 दिवसीय समर कैम्प का आयोजन किया गया।
धनबाद ।गर्मी को देखते हुए दिव्यांग बच्चों को कुछ खुशी देने के लिए पहला कदम स्कूल की नई पहल। जिससे दिव्यांग बच्चों को लाभ मिले।समर कैम्प के पहले दिन मारवाड़ी महिला समिति करकेंद द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए आइसक्रीम पार्टी का आयोजन किया गया।पहला कदम स्कूल के सभी बच्चों के लिए यह कार्यक्रम बहुत ही खास था। यह समाज का प्यार है ।जो दिव्यांग बच्चो की खुशी के लिए करते है। अनिता अग्रवाल ने करकेंद मारवाड़ी महिला समिति का स्वागत किया।करकेंद मारवाड़ी महिला समिति के सदस्य कविता मित्तल,सुनीता मित्तल, सीमा मित्तल,मनीषा अग्रवाल,अंजू बंसल,ज्योति मित्तल ये लोग खुद समर केम्प पर दिव्यांग बच्चों के साथ खुशी के पल बिताये।समाज के लिए बहुत बड़ी बात है।समाज का पूरा साथ मिल रहा हैं पहला कदम दिव्यांग स्कूल के बच्चों को।पहला कदम दिव्यांग स्कूल के लिए करकेंद महिला मारवाड़ी समिति हमेशा साथ देंगी, उन्होंने कहा कि हमलोगों से जो होगा पूरा सहयोग करेंगे।समर केम्प के पहले दिन स्कूल के सभी टीचर्स ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।इस कार्यक्रम में नमिता परमार बबीना चावड़ा, तृप्ता सलूजा, अनवारुल हक़, सीमा चौहान , विक्रम साव,उषा जी, प्रिया शर्मा खुसबू कुमारी का बहुत योगदान था।
-धनबाद से सरताज खान की रिपोर्ट
-छायाकर संतोष कुमार यादव
0 comments:
Post a Comment