जेठ की पहली सोमवारी देवघर बासुकीनाथ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।
जेठ की पहली सोमवारी देवघर बासुकीनाथ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।
देवघर।जेठ माह के पहले सोमवार पर देवघर के बाबाधाम और दुमका के बासुकीनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए सुबह से भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। हर तरफ बोल बम के जयकारे गूंज रहे हैं।
देवघर के कामनालिंग पर पूजा के लिए सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा। प्रदेश के मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने भी पूजा की। बासुकीनाथ में चिलचिलाती धूप की परवाह किए बगैर भक्त बाबा की पूजा-अर्चना में जुटे हुए हैं। श्रद्धालुओं के मार्ग पर तपती जमीन से राहत देने के लिए पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है। दोनों जगहों पर श्रद्दालु सुबह से ही कतारबद्ध होकर आगे बढ़ रहे थे। मुख्य द्वार समेत कई स्थानों पर व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन की टीमें मौजूद थीं।
0 comments:
Post a Comment