हीरापुर निवासी माँ और बेटे को मिली जान से मारने की धमकी,पति कई दिनों से नहीं आया घर।
धनबाद।अजंतापाड़ा हीरापुर निवासी ममता देवी ने सदर थाना में मदद के लिए आवेदन दिया हैं।ममता ने कहा कि उनके पति का नाजायज सम्बन्ध सुनीता नामक महिला के साथ हैं।सुनीता और उसकी माँ ने कई बार ममता को धमकाया की।अगर तुमने अपने पति को नहीं छोड़ा तो तुम्हें और तुम्हारे बेटे को जान से मार दूँगी।इस कारण से ममता काफी डरी सहमी हैं।ममता का पति भी कई दिनों से घर नहीं आया हैं।ममता ने लिखित आवेधन सदर थाना में दिया हैं।साथ ही पुलिस प्रशासन से मदद ही अपील की हैं।
0 comments:
Post a Comment